Friday, October 30, 2020

अपनी खराब स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं : डेविड हसी October 29, 2020 at 10:08PM

दुबई (केकेआर) के लिए चेन्नै सुपर किंग्स के हाथों हार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल हो गई है और उसके मेंटोर इससे खुश नहीं हैं। केकेआर के गेंदबाज 172 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहे। चेन्नै ने गुरुवार को खेला गया यह मैच छह विकेट से जीता। इस परिणाम का मतलब है कि केकेआर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर ही बना हुआ है। अब उसे लीग में अपना आखिरी मैच जीतने के साथ बाकी मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दरकार रहेगी। हसी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अपनी इस स्थिति के लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं। हमने मैच गंवाये लेकिन अब भी प्रतियोगिता में हमारी उम्मीदें बनी हुई हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें फिर से खुद को तैयार करके स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी चाहिए। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। परिणाम हमारे अनुकूल जा सकते हैं और हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।’ हसी ने कहा कि चेन्नै सुपर किंग्स ने अच्छा खेल दिखाया तथा उन्होंने अंबाती रायुडु और रुतुराज गायकवाड़ की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक हार मुश्किल होती है लेकिन चेन्नै को पूरा श्रेय जाता है। वे जीत के हकदार थे। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया और फिर लक्ष्य हासिल किया।’ हसी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि 175 अच्छा स्कोर था। चेन्नै को पूरा श्रेय जाता है। रायुडू और महाराष्ट्र के युवा बल्लेबाज (गायकवाड़) के बीच दूसरे विकेट की साझेदारी ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभायी।’

No comments:

Post a Comment