Friday, October 30, 2020

IPL Playoffs: केकेआर की मुश्किलों में इजाफा, किसकी बढ़ीं उम्मीदें October 29, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली आईपीएल 2020 में अब लीग स्टेज में सिर्फ सात मैच खेले जाने बाकी हैं। प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गए है। हर मैच के बाद आंकड़े बदल जाते हैं। गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इस जीत ने जहां कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया वहीं पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद के लिए उम्मीदें बढ़ा दीं। प्लेऑफ की दौड़ से अभी सिर्फ चेन्नै की टीम ही बाहर हुई है और बाकी सभी टीमें इस रेस में कायम हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के शंकर रघुनाथन ने नंबरों के लिहाज से यह जानने की कोशिश की है कि आखिर किस टीम के अंतिम चार में पहुंचने की कितनी उम्मीद बाकी है। 1- गुरुवार को चेन्नै सुपर किंग्स से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम रह गई है। टीम के अंतिम चार में पहुंचने के सिर्फ 5.5 पर्सेंट चांस (नेट रन रेट को न देखें तो) हैं। 2- इस बात के 25 पर्सेंट चांस हैं कि केकेआर अंकों के लिहाज से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हो लेकिन उनकी खराब नेटरनरेट के चलते प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना बहुत कम है। 3- चेन्नै की जीत से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वह शायद अंतिम स्थान पर न रहें। इस बात के 50 फीसदी चांस हैं कि वह आठवें स्थान पर न रहे। 4- कोलकाता की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के नेट रन रेट पर निर्भर हुए बिना अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। पहले यह छह प्रतिशत से कम थी जो अब नौ फीसदी से ज्यादा हो गई है। 5- किंग्स इलेवन पंजाब के 75 फीसदी चांस हैं कि वह टॉप चार में से एक स्थान पर कब्जा करे। 6- सनराइजर्स हैदराबाद के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें भी कोलकाता की हार के बाद बढ़ गए हैं। 7- राजस्थान रॉयल्स के भी चौथे स्थान पर रहने के चांस 5.5 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। 8- मुंबई इंडियंस अंकों के लिहाज से दूसरे स्थान से नीचे नहीं जा सकती। 9- दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब टॉप 4 में रहना पक्का हो गया है या ये दोनों टीमें किसी एक स्थान पर संयुक्त भी रह सकती हैं। 10- यह भी संभव है कि मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और पंजाब- चारों टीमें संयुक्त रूप से 16 अंक पर हों। 11- ऐसा होने के लिए पंजाब को अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे और दिल्ली को मुंबई से जीतना होगा और बैंगलोर से हारना होगा और बैंगलोर को हैदराबाद से हारना होगा।

No comments:

Post a Comment