Tuesday, October 13, 2020

पेट दर्द से उबरे गेल, बैंगलोर के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद October 13, 2020 at 01:15AM

शारजाहआईपीएल फ्रैंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज पेट दर्द (फूड पॉइजनिंग) से उबरकर ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। गेल को अब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोंर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि गेल ट्रेनिंग के लिए वापस मैदान पर लौट आए हैं। गेल ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनकी टीम अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच वसीम जाफर ने कहा, ‘गेल तैयार दिख रहे हैं और वह मैदान में जाने के लिए उत्सुक हैं। वह वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं और नेट्स पर काफी अच्छा करते नजर आ रहे हैं।’ पढ़ें, 41 साल के गेल आठ अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था, ‘गेल आज का मैच खेलने वाले थे लेकिन वह बीमार हैं। उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है, इसलिए अंतिम-11 में नहीं हैं।’ पंजाब को बल्लेबाजी में समस्या हो रही है। उसके कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। टीम 8 टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment