Wednesday, September 2, 2020

सुरेश रैना सबसे अच्छे क्रिकेटरों में शामिल: डैरेन सैमी September 01, 2020 at 10:41PM

मुकेश थपलियाल, नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान (Daren Sammy) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को टी20 क्रिकेट का मक्का कहा है। इसके साथ ही उन्होंने (Suresh Raina) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की है। सैमी फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जोउक्स (St. Lucia Zouks) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नमेंट है। इसे भी पढ़ें- रैना बेहतरीन इनसान दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान सैमी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को काफी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं जितने क्रिकेटरों से मिला हूं उनमें सुरेश रैना सबसे अच्छे क्रिकेटर हैं। वह सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जिनके पास ग्रेस है, एक नम्र इनसान और स्टाइलिश बल्लेबाज। रैनी की फील्डिंग की भी तारीफ सैमी ने रैना की फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जोंटी रोड्स ने रैना को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना था। जरूरी है कि हम रैना के योगदान को सराहें। रैना-धोनी की दोस्ती उन्होंने कहा कि रैना और धोनी का एक ही दिन, एक ही समय पर संन्यास लेना उन दोनों की दोस्ती को दिखाता है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि धोनी के लिए रैना के मन में कितना सम्मान है। सैमी ने कहा कि धोनी और रैनै के रूप में भारत ने दो महान क्रिकेटरों को खो दिया है। पूर्व कैरेबियाई कप्तान का मानना है कि धोनी की जगह तो कोई नहीं ले पाएगा, खास तौर पर बतौर कप्तान। इसके साथ ही जहां तक रैना की बात है तो उनका स्ट्रोक प्ले और फील्ंडिग भी बकमाल थी।

No comments:

Post a Comment