Wednesday, September 2, 2020

सुरेश रैना ने बताई- IPL 2020 छोड़कर भारत लौटने की असली वजह September 01, 2020 at 11:16PM

चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। रैना की लौटने की वजह साफ न होने से कई प्रकार के कयास लगाए गए। लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी ने अपने लौटने की असली वजह बता दी है।

सीएसके (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल (2020) को छोड़कर भारत लौटने की सही वजह बताई है। रैना ने कहा कि उनका सीएसके से कोई मन-मुटाव नहीं है। उन्हें इस खास कारण के चलते IPL छोड़कर भारत लौटना पड़ा।


सुरेश रैना ने बताई- IPL 2020 छोड़कर भारत लौटने की असली वजह

चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। रैना की लौटने की वजह साफ न होने से कई प्रकार के कयास लगाए गए। लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी ने अपने लौटने की असली वजह बता दी है।



पहले कहा गया रैना कोविड- 19 से डरकर लौटे
पहले कहा गया रैना कोविड- 19 से डरकर लौटे

रैना के भारत लौटने के फैसले के बाद कुछ खबरें सामने आईं कि चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम में जब कुछ खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकले तो रैना डर गए और उनका डर इतना हावी हो गया कि वह वहां रुकने को राजी ही नहीं हुए। उन्होंने कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीवन फ्लेमिंग से बार बार बात की, जिसके बाद उन्हें टूर्नमेंट से वापस भेजना ही सही समझा गया।



रूम को लेकर हुआ विवाद
रूम को लेकर हुआ विवाद

इसके बाद खबरें सामने आईं कि रैना को दुबई के ताज होटल में जो रूम मिला था वह कप्तान और कोच की तरह आलीशान नहीं था। उनके रूम में बालकनी भी नहीं थी तो रैना इससे नाराज थे और वह वहां रहकर पूरा टूर्नमेंट खेलने को राजी नहीं थे। इसलिए वह भारत लौट आए।



श्रीनिवासन भी बोले- कामयाबी सिर चढ़कर बोल रही है, तुनकमिजाज हो गए हैं रैना
श्रीनिवासन भी बोले- कामयाबी सिर चढ़कर बोल रही है, तुनकमिजाज हो गए हैं रैना

चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के मालिक एन. श्रीनिवासन ने भी रैना के देश लौटने के बाद उनके खिलाफ बयान देकर मामले को और तूल दी थी। उन्होंने कहा था कि कामयाबी ने इस क्रिकेटर को तुनकमिजाज बना दिया है। हालांकि अगले ही दिन श्रीनिवासन ने यह कहा कि उनके बयान को गलत अर्थों में पेश किया गया। वह रैना को लेकर ऐसा नहीं बोल रहे थे।



रैना के रिश्तेदारों पर पंजाब में हुआ है हमला
रैना के रिश्तेदारों पर पंजाब में हुआ है हमला

इस बीच रैना के बुआ के परिवार पर पंजाब के पठानकोट में कुछ डकैतों ने हमला कर दिया था। इस हमले में रैना के फूफा की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि उनके दो कजन और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई थी। सोमवार रात रैना की एक कजन ने भी दम तोड़ दिया और उनकी बुआ की हालत भी नाजुक बनी हुई है। रैना ने कहा कि टूर्नमेंट छोड़कर देश लौटने की यही असली वजह थी क्योंकि इस वक्त परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी।



रैना बोले- CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं
रैना बोले- CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं

32 वर्षीय सुरेश रैना ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से कहा, 'सीएसके आज भी मेरे परिवार की तरह है। उसे छोड़कर देश लौटने का फैसला आसान नहीं था। लेकिन परिवार को यहां ज्यादा जरूरत थी और मेरे और सीएसके के बीच में अभी भी गहरा नाता है। धोनी भाई मेरी जिंदगी में खास स्थान रखते हैं।'



सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना
सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना

इस लेफ्टहैंडर से जब सीएसके से विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कोई भी 12.5 करोड़ रुपये को यूं ही पीठ नहीं दिखा सकता। इसके पीछे एक ठोस कारण चाहिए। मैं भले ही इंटरैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुका हूं। लेकिन मैं अभी भी जवान हूं और मैं उनके लिए आने वाले 4-5 साल और खेलना चाहता हूं।'



सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना
सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना

इस लेफ्टहैंडर से जब सीएसके से विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कोई भी 12.5 करोड़ रुपये को यूं ही पीठ नहीं दिखा सकता। इसके पीछे एक ठोस कारण चाहिए। मैं भले ही इंटरैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुका हूं। लेकिन मैं अभी भी जवान हूं और मैं उनके लिए आने वाले 4-5 साल और खेलना चाहता हूं।'



No comments:

Post a Comment