Wednesday, September 2, 2020

कब जारी होगा IPL 2020 का शेड्यूल, सौरभ गांगुली ने बताया September 02, 2020 at 06:49PM

नई दिल्ली कोविड- 19 (Covid- 19) के बीच बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन की घोषणा को एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है। अब धीरे-धीरे वह तारीख 19 सितंबर भी नजदीक आ रही है, जिस दिन से इस टूर्नमेंट की शुरुआत होनी है लेकिन अभी तक फैन्स को तो दूर टूर्नमेंट खेलने वाली टीमों को भी इस शेड्यूल की जानकारी नहीं है कि उन्हें कब कौन सी टीम के खिलाफ यह टूर्नमेंट खेलना है। हालांकि अध्यक्ष () ने अब यह साफ कर दिया है कि आखिर कब इस टूर्नमेंट का शेड्यूल जारी होगा। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया, 'शुक्रवार (यानी 4 सितंबर) को इस लीग का पूरा शेड्यूल () जारी कर दिया जाएगा।' दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस बार यूएई में आयोजित होने जा रही है। इस टूर्नमेंट के लिए सभी टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपना यहां बायो सिक्योर बबल में अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है। यह पूरा टूर्नमेंट कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए बायो सिक्योर बबल में ही खेला जाएगा। हालांकि चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम में 2 खिलाड़ियों समेत 12 लोगों में पृथकवास के दौरान कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। हालांकि तय मानकों के अनुसार इन्हें आइसोलेशन के लिए दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया था और अब ये सभी लोग ठीक हैं। इसी कारण के चलते बीसीसीआई इस लीग का शेड्यूल समय पर जारी नहीं कर पाई थी। लेकिन अब बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने साफ कर दिया है कि 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली इस लीग का फुल शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment