Friday, August 28, 2020

बहुत क्रिकेटर देखे लेकिन सचिन जैसी 'पर्फेक्शन' किसी में नहीं: गावसकर August 28, 2020 at 01:47AM

नई दिल्लीमहान भारतीय बल्लेबाज के नाम इस खेल के कई रेकॉर्ड दर्ज हैं। मैदान पर उनकी महानता के बारे में शायद ही कोई संदेह है। दिग्गज क्रिकेटर ने कहा है कि सचिन की बल्लेबाजी पर्फेक्शन के सबसे करीब थी। 'लिटिल मास्टर' से मशहूर गावसकर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महान खिलाड़ी देखे, लेकिन कोई भी सचिन के करीब नहीं था। उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी में पर्फेक्शन का जहां तक सवाल है, उसमें सबसे करीब रहे सचिन। मैंने कभी किसी बल्लेबाज को उनके करीब नहीं देखा।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'मैं जिस समय से खेला, और जब से मैं क्रिकेट देख रहा हूं, तब से कई शानदार बल्लेबाज देखे लेकिन सचिन की बल्लेबाजी पर्फेक्शन के करीब कोई नहीं आया।' टेस्ट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावसकर ने कहा कि सचिन सभी तरह के शॉट्स लगाने में माहिर थे। उन्होंने कहा, 'बैकलैफ्ट, हेड शॉट, संतुलन.. सब कुछ, जिस तरह से वह आगे झुकते, जब वह आगे बढ़कर खेलते, बैकफुट से बाहर, ऑफ साइड पर, लेग साइड पर ..तमाम शॉट। बाद में जब टी20 क्रिकेट बढ़ा, तो स्कूप शॉट खेलते हुए उन्होंने तमाम शॉट दिखाए। उनके पास सब कुछ था।' 24 साल के करियर में सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेलने के बाद 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह अब भी दोनों फॉर्मेट (टेस्ट और वनडे) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 53.79 की औसत से 15921 टेस्ट रन बनाए जबकि वनडे में उनके नाम रेकॉर्ड 18426 रन दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment