Friday, August 7, 2020

सिंधु,साइना सहित 8 खिलाड़ी हैदराबाद में शुरू करेंगे ट्रेनिंग August 06, 2020 at 09:52PM

नई दिल्लीअगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद रखने वाले आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों का नैशनल कैंप शुक्रवार से हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकैडमी में शुरू हो रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह फैसला तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा एक अगस्त को दिए गए आदेश के बाद लिया है जिसमें सरकार ने पांच अगस्त से खेल गतिविधियां शुरू करनी मंजूरी दे दी है। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट शटलर और वर्ल्ड चैंपियन के अलावा इस कैंप में ओलिंपिक मेडलिस्ट , किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, साई प्रणीत, चिराग शेट्टी, सत्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी हिस्सा लेंगे। कैंप शुरू होने पर राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘मैं हमारे शीर्ष खिलाड़ियों के कोर्ट पर लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग पर वापसी से खुश हूं। हम सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ पढ़ें, साई ने कहा है कि खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए अकैडमी को रंगों के हिसाब से बांटा गया है जहां सिर्फ खिलाड़ी और कोच ही आ सकेंगे। वहीं सपॉर्ट स्टाफ और प्रशासकों के लिए अलग जोन बनाए गए हैं और इन लोगों का खेलने वाले एरिया में जाना निषेध रहेगा। ट्रेनिंग स्वास्थ मंत्रालय और साई द्वारा तय की गई एसओपी की गाइंडलाइंस को ध्यान में रखकर की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment