Thursday, July 23, 2020

पीएसएल के लिए वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल बदला, फरवरी-मार्च की जगह अब अक्टूबर-नवंबर में होगा July 23, 2020 at 04:34PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पिछले दिनों अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना के कारण स्थगित कर दिया। इसके अलावा 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव किया। पहले यह फरवरी-मार्च में होना था, लेकिन अब यह अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेला जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एहसान मनी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए फरवरी-मार्च में विंडो देने के लिए कहा था। इस कारण पीसीबी की ओर से आईसीसी के निर्णय पर कोई सवाल नहीं उठाए गए।

शोएब अख्तर का बीसीसीआई पर आरोप
अब अगले 3 साल तक फरवरी-मार्च में कोई आईसीसी इवेंट नहीं है। पीसीबी इसी समय पीएसएल कराता है। इस बीच शोएब अख्तर एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित होने से नाराज हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने आईपीएल कराने के लिए यह सब किया है।

न्यूजीलैंड ने 6 खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी की
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने छह इंटरनेशनल खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी जारी कर दी है। इससे उनके टी20 लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर खिलाड़ियों को खुद फैसला लेना होगा। छह खिलाड़ियों में जिमी नीशाम (पंजाब), लॉकी फग्युर्सन (कोलकाता), मिचेल मैक्लींघन-ट्रेंट बोल्ट (दोनों मुंबई), केन विलियम्सन (हैदराबाद) और मिचेल सेंटनर शामिल हैं। बोर्ड के प्रवक्ता रिचर्ड बुक ने कहा कि खिलाड़ियों को एनओसी दे दीगई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग के लिए फरवरी-मार्च में विंडो देने के लिए कहा था। इस कारण पाकिस्तान ने आईसीसी के फैसले पर सवाल नहीं उठाए। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment