Monday, July 20, 2020

हैपी बर्थडे देबासिस मोहंती- बोलिंग ऐक्शन ने बनाया चर्चित July 19, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में () का क्रिकेट करियर बहुत लंबा तो नहीं रहा लेकिन उनके अनूठे बोलिंग ऐक्शन की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहे। दाएं हाथ की इस मीडिम पेस बोलर का आज (20 जुलाई) को बर्थडे है। जानते हैं मोहंती के करियर की कुछ यादगार बातें। आज अपना 44 वां बर्थडे मना रहे मोहंती ने साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ 21 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्हें जल्दी ही वनडे टीम में भी जगह मिल गई। उन्होंने टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया। मोहंती का पहला टेस्ट विकेट सनथ जयसूर्या थे तो वनडे में उन्होंने अपना पहला शिकार सईद अनवर को बनाया। 1999 वर्ल्ड कप के लोगो पर मोहंती का बोलिंग ऐक्शन मोहंती के करियर की सबसे यादगार घटना यही है कि जब इंग्लैंड में 1999 में वर्ल्ड कप खेला गया। तो इस टूर्नमेंट के लिए आयोजकों ने जो लोगो तैयार किया। उस पर मोहंती का बोलिंग ऐक्शन को जगह दी गई। इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप के लोगो में तो जगह मिल गई लेकिन इस टूर्नमेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही थी क्योंकि 1998 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन इंग्लैंड की कंडिशंस को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें अचानक वर्ल्ड कप टीम में जगह दे दी। इस टूर्नमेंट में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए। इंटरनैशनल करियर में खेले 2 टेस्ट और 45 वनडे मैच साल 1997 में कोलंबो टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मोहंती ने इसी साल (1997 में ही) करीब दो महीने बाद मोहाली के मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट भी श्रीलंका के ही खिलाफ खेला था। दुर्भाग्य से यह मैच उनके टेस्ट करियर का अंतिम मैच साबित हुआ। इन दो टेस्ट के बाद ओडिशा के इस मध्यम तेज गेंदबाज को टेस्ट में फिर कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने टेस्ट जीवन में 4 विकेट हासिल किए, जबकि 45 वनडे मैच खेलने वाले मोहंती ने इस फॉर्मेट में करीब 4 साल तक इंटरनैशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 57 विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment