Friday, July 3, 2020

WC 2019 में पाक टीम में डर का माहौल था : इंजमाम July 02, 2020 at 07:35PM

कराची पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता (Inzamam-ul-Haq) ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप () के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने कहा कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिए था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिए जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा, ‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जाएगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।’ इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छी जीत दर्ज की हैं। वह अच्छा कप्तान बन रहे थे लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुके थे, उन्हें पद से हटा दिया गया।’ इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह-उल-हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा, ‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रोफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उन्हें कुछ और समय दिया जाना चाहिए था लेकिन ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’

No comments:

Post a Comment