Saturday, June 20, 2020

21 जून: पाकिस्तान ने पहली बार जीता टी20 वर्ल्ड कप June 20, 2020 at 07:31PM

नई दिल्लीपाकिस्तानी क्रिकेट टीम और उसके प्रशंसकों के लिए 21 जून का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन साल 2009 में पाकिस्तान ने पहली बार अपने नाम किया था। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने श्रीलंका को मात दी थी। श्रीलंकाई टीम बस पर पाकिस्तान में 2009 में आतंकवादी हमला हुआ था और उस घटना के तीन महीने बाद ही यह फाइनल खेला गया जिसमें दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने थीं। खास बात यह थी कि पाकिस्तान लगातार दूसरी बार इस वैश्विक टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 2007 में भारत के खिलाफ उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार उसने कोई गलती नहीं की और 8 विकेट से फाइनल जीतकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पढ़ें, श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। इसके बाद यूनुस खान की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट खोकर ही 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पेसर मोहम्मद आमिर ने श्रीलंका के धुरंधर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पहले ही ओवर में शून्य पर आउट कर पविलियन भेज दिया। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को अब्दुल रज्जाक ने 17 के निजी स्कोर पर पविलियन की राह दिखा दी। पूर्व ऑलराउंडर ने 139 रन के टारगेट का पीछा करने में पाकिस्तानी टीम की मदद की और नाबाद 54 रन की शानदार पारी खेली। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने नाबाद 24 रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका लगाया। वहीं, ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 37 और शाहजैब हसन ने 19 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अब्दुल रज्जाक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment