Saturday, June 20, 2020

आज ही मिला था दुनिया को पहला वर्ल्ड कप चैंपियन June 20, 2020 at 06:39PM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज टीम और क्रिकेट प्रेमियों के लिए 21 जून का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन साल 1975 में दुनिया को पहला वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन मिला था, जब वेस्टइंडीज टीम ने पहली बार इस वैश्विक खिताब को अपने नाम किया था। विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में केवल 17 रन से मात दी थी। तब वनडे फॉर्मेट में 50 के बजाय 60 ओवर निर्धारित थे। सर क्लाइव लॉयड की कप्तानी में विंडीज टीम ने इतिहास रचा और पहली वर्ल्ड कप ट्रोफी अपने नाम की। यह मैच रोमांच से भरा था। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 233 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर मैक्स वॉकर रन आउट हुए और स्कोर 9 विकेट पर 233 रन हो गया। इसके बाद जेफ थॉम्पसन ने धीरे-धीरे पारी को बढ़ाया लेकिन 274 के टीम स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए और विंडीज टीम को जश्न मनाने का मौका मिल गया। केवल 5 रन बना पाए थे विव रिचर्ड्सटीम की जीत में कई बार अहम योगदान देने वाले दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स फाइनल में केवल 5 रन बना पाए थे। उन्हें गिलमॉर ने बोल्ड कर दिया लेकिन क्लाइव लॉयड ने धाकड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोहन कनहाई ने 55 रन की शानदार पारी खेली। गिलमॉर का 'पंच'ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी अच्छी रही और पेसर गैरी गिलमॉर ने कुल 5 विकेट झटके। उनके अलावा जेफ थॉम्पसन ने 2 विकेट अपने नाम किए। दिलचस्प है कि गिलमॉर ने अपने करियर में 5 ही वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। ऐसा रहा था रोमांचऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। विंडीज टीम ने कप्तान क्लाइव लॉयड (102) की शतकीय पारी की बदौलत 60 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए। तब वनडे मैच में हर टीम के लिए 60 ओवर निर्धारित थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान इयान चैपल (62) और ओपनर ऐलन टर्नर (40) की बदौलत शुरुआत तो अच्छी की लेकिन टीम 58.4 ओवर में 274 रन पर ऑलआउट हो गई। पेसर कीथ बॉयस ने 4 विकेट झटके।

No comments:

Post a Comment