Sunday, June 7, 2020

सुरक्षित माहौल में लार के इस्तेमाल से खतरा नहीं: शॉन पोलक June 07, 2020 at 05:26PM

जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज () ने कहा कि अगर जैविक रूप (Bio-Secure Environment) से पूरी तरह सुरक्षित माहौल हो तो क्रिकेट को सामान्य तरीके से खेला जा सकता है। इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित जोखिम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन दर्शकों के लिए बंद स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में करेगा और पोलक ने कहा कि ऐसे वातावरण में किसी भी गतिविधि पर बैन लगाने की जरूरत नहीं होगी। पोलक ने 'फॉलोइंग ऑन क्रिकेट पोडकास्ट' से कहा, 'मुझे लगता है कि जो माहौल बनाया जा रहा है वह एक बुलबुले की तरह होगा। लोगों का टेस्ट किया जाएगा, वे दो सप्ताह के लिए कैंप में रहेंगे। जहां वे शरीर की स्थिति के बदलाव का आकलन करेंगे।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा तो लार के इस्तेमाल से कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि आप ऐसे माहौल में रहे हैं, जहां कोई भी बीमारी के संपर्क में नहीं आया है। ऐसे में आप सामान्य तरीके से खेलना जारी रख सकते हैं।'

No comments:

Post a Comment