Saturday, June 6, 2020

Finnish Premier League T20: आज किसका मुकाबला June 05, 2020 at 09:27PM

नई दिल्ली फिनिश (फिनलैंड) प्रीमियर लीग 2020 का पांचवां मुकाबला और एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती के बीच केराव नैशनल क्रिकेट स्टेडियम केरावा में खेला जाएगा। यह मैच स्थानीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 4:30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले को आप यूरोपियन क्रिकेट नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। क्या है मैच का हाल टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में ग्रेटर हेलसिंकी सीसी का मुकाबला एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती से खेलेगी। यह मुकाबला केराव नैशनल क्रिकेट स्टेडियम केरावा में खेला जाएगा। द फिनिश प्रीमियर लीग टी20 में कुछ मैचों में ज्यादा स्कोर नहीं बना। हालांकि इन दिनों जब दुनियाभर में क्रिकेट की गतिविधियां लगभग बंद हैं, इस लीग को लोगों का काफी आकर्षण मिल रहा है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहंत पर होने वाले इस मैच में काफी बड़ा स्कोर बनेगा। अगर बात एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती की बात करें तो इसने टूर्नमेंट में अपना खाता खोल लिया है। टीम की कोशिश अब जीत के सिलसिले को बनाए रखने की होगी। कैसा रहेगा मौसम मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। अधिक तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। हवा का बहाव भी तेज रहने की बात कही जा रही है ऐसे में खिलाड़ियों को बड़ा शॉट खेलते समय मौसम का खास ख्याल रखना पड़ेगा। कैसी है पिच इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प रहा है। अभी तक खेले गए तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। अभी तक बड़े स्कोर नहीं बन पाए हैं क्योंकि खिलाड़ी अधिक जोखिम उठाकर खेलने से बच रहे हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 126 रहा है। संभावित एकादश ग्रेटर हेलसिंकीअब्दुल्लाह अतीक (विकेटकीपर), चौधरी शाहजाद शब्बीर, गुलफाम नजीर, अदनान अहमद, कामरान वाहिद, जाइउर रहमान, अली वारिस, कासिफ मोहम्मद, नवीद शाहिद, सोहेल अमीन, रिजवान अली एसकेके स्तादिन जा केरावन क्रिकेती मिर्जा जाशीन बेग, अरीब कादिर (विकेटकीपर). नाथन कॉलिन, पीटर गॉलगर, अतीफ राशिद, जैक गुडविन, मनोज, कैसर सिद्दिकी (कप्तान), राजा वकास, याथु विजयरत्नम, नीरव शाह

No comments:

Post a Comment