Saturday, May 30, 2020

मेसी-रोनाल्डो को भारी नुकसान, फेडरर ने यहां पछाड़ा May 29, 2020 at 08:17PM

कोरोना वायरस की वजह से हुई सैलरी में कटौती की वजह से अर्जेंटीना और बार्सिलेना क्लब के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को भारी नुकसान हुआ है। अब वह पिछले 12 महीने में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप ऐथलीट नहीं रहे। टेनिस स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने उन्हें 106.3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 803 करोड़ रुपये के साथ ही पीछे छोड़ दिया है। इसका खुलासा फोर्ब्स (Forbes) की ताजा लिस्ट में हुआ है।

ताजा लिस्ट में चौथे नंबर से उछलकर सीधे टॉपर बने फेडरर की कुल कमाई में 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 756 करोड़ रुपये विज्ञापन से पैसे शामिल हैं, जबकि 6.3 मिलियन यानी लगभग 45.4 करोड़ रुपये सैलरी है। वह टेनिस इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं, जिसे इस लिस्ट में टॉप स्थान मिला है। इस बारे में फोर्ब्स ने कहा- कोविड-19 की वजह से फुटबॉलरों की सैलरी में कटौती हुई है, जिसके कारण पहली बार टेनिस खिलाड़ी को इस लिस्ट में टॉप पर आने का मौका मिला है। फेडरर इसका हक भी रखते हैं।

उनके बाद क्रिस्टियोना रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं। दूसरे नंबर पर काबिज पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन डॉलर (793 करोड़ रुपये) रही, जबकि मेसी 104 मिलियन डॉलर (786 करोड़ रुपये) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

ब्राजील के जूनियर नेमार 95.5 मिलियन डॉलर (722 करोड़ रुपये) के साथ चौथे नंबर पर आते हैं।

5वें नंबर पर अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स के नाम साल में 88.2 मिलियन डॉलर (667 करोड़ रुपये) कमाई रही है। वह 5वें नंबर पर हैं।

दूसरी ओर, महिलाओं में जापान की नाओमी ओसाका 282 करोड़ की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला ऐथलीट हैं। उन्होंने सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया, जो पिछले चार सालों से पहले नंबर पर थीं।

No comments:

Post a Comment