Wednesday, May 6, 2020

बाबर आजम पर क्या है मूडी की भविष्यवाणी May 05, 2020 at 10:50PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) को लगता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) एक स्पेशल टैलंट हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखना एक सुखद अनुभव है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप (Ian Bishop) और क्रिकेट विशेषज्ञ फ्रैडी वाइल्ड के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए मूडी ने कहा कि अगले दशक में बाबर टेस्ट क्रिकेट के चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल होंगे। मूडी ने कहा, 'बाबर पिछले एक साल में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। हम बात करते रहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते देखना कितना सुखद अनुभव है। अगर आपको लगता है कि विराट कोहली को देखना अच्छा है, तो एक बार बाबर आजम को बल्लेबाजी करते देखें। माइ गोश, वह कुछ खास हैं।' सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले पांच से दस साल में वह बेशक दशक के चोटी के पांच बल्लेबाजों में शामिल होगा। इस पर कोई संदेह ही नहीं है।' विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 86 145 7240 53.62 254* 27 22
वनडे 248 239 11867 59.33 183 43 58
टी20I 82 76 2794 50.80 94* 0 24
मूडी ने हालांकि यह माना कि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के मौजूदा आंकड़े फिलहाल उन्हें चोटी के बल्लेबाजों में जगह नहीं दिलाते। उन्होंने कहा, 'अगले पांच-10 साल में वह चोटी के बल्लेबाजों में होगा। हालांकि उसने 26 मैच खेले हैं लेकिन इसमें से करीब आधे मैच ऐसे हैं जिनमें वह पहले टीम का हिस्सा नहीं था और अंतिम समय में उसे निचले क्रम के लिए शामिल किया गया।' बाबर आजम का अंतरराष्ट्रीय रेकॉर्ड
मैच पारी रन औसत सर्वश्रेष्ठ 100 50
टेस्ट 26 48 1850 45.12 143 5 13
वनडे 74 72 3359 54.17 125* 11 15
टी20I 38 38 1471 50.72 97* 0 13
मूडी ने कहा, 'फिलहाल मुझे लगता है कि इस समय उन्हें चोटी के बल्लेबाजों में शामिल करना मुश्किल है। विदेशी धरती पर उसका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 37 का है और घरेलू मैदान पर 67 का। पर यह भी देखना होगा कि उन्होंने विदेशी धरती पर बहुत कम मुकाबले खेले हैं। और यह उनके करियर की शुरुआत है।' आजम फिलहाल आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। स्टीव स्मिथ, कोहली, मार्नस लाबुशाने और केन विलियमसन उनसे ऊपर हैं।

No comments:

Post a Comment