Wednesday, May 6, 2020

इस कोच ने बनाया इंडियन हॉकी टीम को आक्रामक May 05, 2020 at 10:52PM

बेंगलुरुडिफेंडर गुरिंदर सिंह का मानना है कि भारतीय टीम मुख्य कोच ग्राहम रीड के मार्गदर्शन में आक्रामक हॉकी खेल रही है और इससे गोल करने के अधिक मौके बन रहे हैं। गुरिंदर ने कहा, ‘मुख्य कोच रीड को हमसे जुड़े एक साल से अधिक हो गया। उनके आने से जो फर्क पड़ा, वह देख सकते हैं। हम अब आक्रामक हॉकी खेल रहे हैं और गोल करने के अधिक मौके बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि रीड हर खिलाड़ी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और टीम रणनीति पर पूरा फोकस है। उन्होंने कहा, ‘हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत खेल में सुधार के साथ वह टीम रणनीति पर पूरा फोकस कर रहे हैं। ओलिंपिक क्वॉलिफायर के बाद अगले टूर्नमेंट में काफी समय है लिहाजा उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पूरा समय देकर उनके खेल में निखार लाने की पूरी कोशिश की है।’ टीम से भीतर बाहर होते रहे गुरिंदर ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलिंपिक टीम में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं ओलिंपिक टीम में जगह पाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। खुद को फिट रखना इस लॉकडाउन में मेरी प्राथमिकता रही है। मेरा बचपन से सपना भारत के लिए ओलिंपिक खेलने का रहा है।’

No comments:

Post a Comment