Monday, May 4, 2020

गंभीर ने कहा- रोहित वनडे और टी-20 में कोहली से ज्यादा असरदार, लेकिन रन बनाने के मामले में आगे रहेंगे विराट May 03, 2020 at 09:29PM

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में विराट कोहली से ज्यादा असरदार हैं। लेकिन रन बनाने के मामले में विराट उनसे आगे रहेंगे। गंभीर ने एक टीवी चैनल से यह बात कही।
गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (रोहित) वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं है, लेकिन मौजूदा दौर में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतकीय पारी खेली हैं।

रोहित ज्यादा प्रभावशाली: गंभीर
गंभीर ने आगे कहा कि विराट और रोहित की तुलना करना ठीक नहीं है। विराट भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़े यह साबित करने के लिए काफी हैं। लेकिन रोहित की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी आपका कद ऐसा हो जाता है कि छोटी सी गलती पर भी लोग सवाल उठाते हैं। जब आप किसी मैच में 100 से ज्यादा रन बनाते हैं, तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं, उन्हें लगता है कि आप दोहरा शतक ही बनाओगे, जबकि हर बार ऐसा मुमिकन नहीं। जब आप यह नहीं कर पाते हैं तो लोगों को लगता है कि आप दोहरा बनाने से चूक गए।

कोहली रन बनाने के मामले में रोहित से आगे

रोहित ने अब तक 224 वनडे मैचों में 49.27 की औसत से 9115 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 शतक और 43 अर्धशतक हैं। टी-20 में रोहित ने 108 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से 2273 रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 248 वनडे में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 93 से ज्यादा रहा है। कोहली वनडे में 43 शतक और 58 अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में भी वे 2794 रन बना चुके हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 138 से कुछ ज्यादा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली रन बनाने के मामले में वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा से आगे हैं। (फाइल)

No comments:

Post a Comment