Sunday, May 3, 2020

रोहित vs विराट: गंभीर ने बताया कौन ज्यादा खतरनाक May 03, 2020 at 01:02AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम () गंभीर मानना है कि सीमित ओवरों के प्रारूपों में भारतीय कप्तान () की तुलना में () अधिक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं। गंभीर ने हालांकि यह भी माना कि कोहली इन प्रारूपों में रोहित से ज्यादा रन बनायेंगे। एक इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, ‘सीमित ओवरों के क्रिकेट में इसका ज्यादा महत्व होता है कि कौन अधिक प्रभाव डालता है। कोहली, रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे, वह मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ हैं।' साथ ही गंभीर ने कहा, ‘मैच में प्रभाव डालने के मामले में रोहित उनसे आगे हैं। मुझे लगता है कि वह (रोहित) सीमित ओवर के प्रारूप में अभी दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। वह सर्वकालिक महान क्रिकेटर नहीं हैं, लेकिन मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उन्होंने एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक लगाने के अलावा एक ही विश्व कप में पांच शतकीय पारी खेली हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर शतक बना लेते है तो लोग कहते है कि दोहरा शतक से चूक गए।’ पढ़ें- शतक के बाद लोग कहते हैं दोहरा शतक चूक गएभारत की टी20 विश्व कप (2007) और एकदिवसीय विश्व कप (2011) विजेता टीम के हिस्सा रहे गंभीर ने कहा, ‘दोनों बल्लेबाजों की तुलना करना मुश्किल है। विराट अविश्वसनीय हैं। उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं, लेकिन अगर आपकी छवि ऐसी बन जाए कि जब आप शतक बनाए तो लोग कहें की आप दोहरे शतक से चूक गए तो इससे आपके प्रभाव का पता चलता है।’ पढ़ें- दोनों का करियर33 साल के रोहित ने 224 एकदिवसीय में 29 शतक और 49.27 के औसत से 9115 रन बनाएं हैं। उनका स्ट्राइक रेट 88.92 है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में 108 मैच में उन्होंने 2273 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 32.62 और स्ट्राइक रेट 138.78 है। कोहली ने 248 एकदिवसीय में 59.33 के औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस दौरान 31 साल के इस खिलाड़ी ने 43 शतकीय पारी खेली है और उनका स्ट्राइक रेट 93.25 का रहा है। टी20 में भी उन्होंने 82 मैचों में 50.80 की औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बनाए हैं। धोनी का जाता है श्रेयगंभीर ने रोहित के करियर की सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिया। उन्होंने कहा, ‘रोहित आज जहां हैं, वह एमएस धोनी की वजह से हैं। एमएस के बारे में एक अच्छी बात यह थी कि वह हमेशा रोहित को बातचीत का हिस्सा बनाकर रखते थे। रोहित जब टीम का हिस्सा नहीं थे तब भी वह बातचीत का हिस्सा होते थे। धोनी ने उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं किया।’ गंभीर ने कहा, ‘कप्तान का समर्थन किसी खिलाड़ी को आगे बढ़ाता है।’

No comments:

Post a Comment