Saturday, April 25, 2020

फिर से चेस खेलेंगे चहल! फेडरेशन को जताई इच्छा April 25, 2020 at 07:00PM

नई दिल्ली लॉकडाउन के चलते सभी आउटडोर खेल तो बंद हैं ऐसे में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर एक बार फिर चेस बोर्ड पर वापसी करने का विचार कर रहे हैं। हाल ही में इंटरनैशनल चेस फेडरेशन ने एफआईडीई चेस ऑनलाइन कप के लिए टीम इंडिया की सूची जारी की थी। चहल ने यहां फेडरेशन से यह सवाल पूछ लिया कि इस लिस्ट में उनका नाम कहां है। यह बात सभी जानते हैं क्रिकेट पर फोकस करने से पहले चहल प्रफेशनल लेवल पर चेस ही खेलते थे। वह भी रहे हैं। भारत की इस 4 सदस्यीय चेस टीम में विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पेंटाला हरकृष्णा और हंपी कोनेरू का नाम शामिल था। इस सूची में अधिबान भारस्करन और हरिका द्रोणवल्ली के रूप में दो रिजर्व खिलाड़ी भी हैं। चहल ने यहां अपने बारे में सवाल पूछा तो चेस फेडरेशन ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्हें जवाब में चेस कॉमेंट्री के लिए बतौर गेस्ट निमंत्रण दे दिया। इंटरनैशनल चेस फेडरेशन ने चहल को लिखा, 'आप कॉमेंट्री में गेस्ट की भूमिका हो सकते हैं और अपनी टीम को चीयर कर सकते हो।' चहल ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं यह जरूर करना चाहूंगा।' बता दें लॉकडाउन के इन दिनों में टीम इंडिया का यह फिरकी गेंदबाज सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव है और इन दिनों अपने अंदाज में वह खूब फिरकी भी ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment