Thursday, March 19, 2020

क्रिकेट में जब एक के खिलाफ खेले 2 अन्य सगे भाई March 18, 2020 at 09:35PM

नई दिल्लीयुसूफ पठान-इरफान पठान, हार्दिक पंड्या-क्रुणाल पंड्या, स्टीव वॉ-मार्क वॉ... ये वे भाई हैं जो एक ही टीम से खेले, लेकिन एक ऐसी भी फैमिली रही है जिसके तीन सगे भाई इंटरनैशनल क्रिकेट में एक साथ तो खेले, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ टीम में थे। यह हुआ था आज ही के दिन 128 वर्ष पहले यानी 19 मार्च 1892 को। यह टेस्ट मैच हुआ था केप टाउन में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच। इस मैच में 3 सगे भाई फ्रैंक हर्ने, एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने एक साथ खेले थे। फ्रैंक हर्ने साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा थे तो एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने इंग्लैंड की ओर से खेल रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि फ्रैंक पहले इंग्लैंड की ओर से 3 वर्ष खेल चुके थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू कर रहे थे। दूसरी ओर, एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने भी इंग्लैंड की ओर से डेब्यू कर रहे थे। एक चचेरा भाई भी थारोचक बात यह है कि इस मैच में इनका एक चचेरा भाई भी खेल रहा था। उनका नाम जैक हर्ने था। इस तरह एक ही मैच में एक फैमिली के 4 लोग अलग-अलग देश के लिए डेब्यू कर रहे थे। यह इंटरनैशनल क्रिकेट इतिहास में पहली और आखिरी बार हुआ था। ऐसा रहा था मैच का रोमांचमैच की बात करें तो इसे इंग्लैंड ने पारी और 189 रनों से जीता था। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 97 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि इंग्लैंड ने 369 रन बनाए थे। मेजबान टीम की दूसरी पारी महज 83 रन पर ढेर हो गई थी। फ्रेंक हर्ने (24 और 23 रन) दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दूसरी ओर एलेक हर्ने ने 9 और जैक हर्ने ने इंग्लैंड के लिए 40 रन की पारी खेली थी, जबकि जॉर्ज हर्ने खाता नहीं खोल सके थे।

No comments:

Post a Comment