Tuesday, March 10, 2020

ओलिंपिक क्वॉलिफायर: मेरीकॉम, पंघल को ब्रॉन्ज March 10, 2020 at 09:39AM

अम्मान छह बार की विश्व चैंपियन एमसी को एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में से संतोष करना पड़ा है। में उन्हें चीन की युआन चांग ने हराया। इससे पहले मेरी कॉम ने सोमवार को महिलाओं की 51 किग्रा भार वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में 28 साल की फिलीपींस की आइरिश मेगनो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर दूसरी बार ओलिंपिक खेलने का अपना सपना पूरा किया। सेमीफाइनल में मेरी कॉम का सामना चीन की युआन चांग से हुआ, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनकी गोल्ड की उम्मीदें भी टूट गईं। मेरी कॉम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर में लवलीना बोरबोहेन को 69 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें भी सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में अमित पंघल को 52 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भी ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में अमित का सामना रियो ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता चीन के हु जियानगुआन से हुआ। विकास कृष्ण ने फाइनल में की एंट्री 69 किलोग्राम वर्ग में विकास कृष्ण और 60 किलोग्राम वर्ग में सिमरनजीत कौर ने एशियाई बॉक्सिंग ओलिंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विकास कृष्ण ने चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया और कजाखस्तान के जुसुपोव अब्लाईखान को मात दी। इससे पहले मेरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल समेत अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफायर में जीत दर्ज करके आगामी तोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 2012 के लंदन ओलम्पिक में भारत के आठ मुक्केबाजों ने भाग लिया था।

No comments:

Post a Comment