Tuesday, March 10, 2020

INDvsSA: कोरोना के कारण हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी March 09, 2020 at 11:18PM

नई दिल्ली के प्रकोप के बीच साउथ अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है। सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण हमारी टीम इस दौरे पर हाथ मिलाने से परहेज कर सकती है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 50 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका से रवाना होने से पहले मार्क बाउचर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस तरह अपनी टीम को सुरक्षित रख पाएंगे। यहां आने से पहले भारत में आने वाले सभी खिलाड़ियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई थी। 12 मार्च को दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला धर्मशाला में होगा। दोनों देशों के बीच यह तीन मैचों की सीरीज है। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर 2019 में भारत का दौरा किया था। उस समय टीम ने तीन टी20 मैच और तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। इसके अलावा भारतीय फैन्स को इस बार टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का भी मौका नहीं मिलेगा। क्विंटन डि कॉक और फॉफ डु प्लेसिस को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित उपायों की जानकारी दी गई है जिसमें 'दर्शकों से बातचीत' और 'सेल्फी लेने' पर पांबदी शामिल है। माना जा रहा है कि 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भी स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा जिसमें प्रशंसकों के समूहों के खिलाड़ियों से बात करने, हाथ मिलाने की कोशिश करने या फिर सेल्फी लेने के लिए करीब आने पर रोक लगी होगी।

No comments:

Post a Comment