Tuesday, March 10, 2020

रोड सेफ्टी सीरीज: सचिन की टीम से हारा श्रीलंका March 10, 2020 at 08:06AM

मुंबई इंडिया लेजंड्स ने श्रीलंका की टीम को मंगलवार को टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका की ओर से दिए गए 139 रनों के लक्ष्य को भारत ने 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की टीम की इस जीत में और मोहम्मद कैफ ने अहम रोल निभाया। इरफान ने 31 बॉल में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। वहीं, कैफ ने 45 बॉल में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। पूर्व कोच संजय बांगर ने 18 रन बनाए। मनप्रीत गोनी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। पढ़ें, दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बल्ला इस मैच में नहीं चला। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी मैच में कुछ खास नहीं कर सकी। सहवाग जहां 3 रन बना पाए, वहीं सचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके। मुनाफ की दिखी धार इससे पहले इंडिया लेजंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। तिलकरत्ने दिलशान (23 रन) और रोमेश कालुवितरना (21 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद कोई भी बैट्समैन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं ठहर सका। चामरा कपुगेदरा (23 रन) और सचित्रा सेनानायके (19 रन) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन ये भी श्रीलंका का स्कोर ज्यादा दूर नहीं पहुंचा पाए। भारत के तेज गेंदबाज नियमित अंतराल पर श्रीलंका के खिलाड़ियों को पविलियन भेजते रहे। ने चार ओवर की बॉलिंग में 4 प्लेयर को आउट किया। वहीं, पूर्व पेसर जहीर खान, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी औैर संजय बांगर के खाते में एक-एक विकेट रहा। प्रज्ञान ओझा को कोई सफलता नहीं मिली। इससे पहले 7 मार्च को खेले गए मुकाबले में भारत की इसी टीम ने वेस्टइंडीज की लेजंड टीम को 7 विकेट से हराया था।

No comments:

Post a Comment