Monday, February 24, 2020

जब सचिन ने जड़ा था वनडे में दोहरा शतक, रचा था इतिहास February 24, 2020 at 01:29AM

नई दिल्लीरेकॉर्ड के बादशाह और के भगवान ने वैसे तो कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट की दुनिया में उनका दोहरा शतक शायद ही उनका कोई प्रशंसक भूल पाए। आज 24 फरवरी है, साल 2010 में इसी तारीख को मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ग्वालियर में खेले गए इस मुकाबले में सचिन 200 रन बनाकर नाबाद रहे थे। सचिन ने इस पारी के साथ ही की रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। इस पारी की बदौलत सचिन किसी भी वनडे इंटरनैशनल में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे। इस खास मौके पर आईसीसी ने ट्वीट किया- आज के दिन, 10 वर्ष पहले.. सचिन तेंडुलकर ने रेकॉर्ड की किताब में अपना नाम दर्ज कराया था। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। उनके बाद अब तक 7 दोहरे शतक लग चुके हैं। 200 रन बनाकर नाबाद रहे सचिन ने इस पारी में 147 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे। गौरतलब है कि सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग और रोहित शर्मा समेत दुनिया के 5 बल्लेबाज अबतक वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। रोहित शर्मा तीन बार जबकि क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल, वीरेंदर सहवाग और पाकिस्तान के फखर जमां भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं। ग्वालियर स्टेडियम में रचा था इतिहासग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सचिन 200 रनों की यह धमाकेदार पारी खेली थी। सचिन की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 43वें ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मैच 153 रनों से जीता था। वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पुरुष बल्लेबाज
बल्लेबाज रन मैच कहां कब
सचिन तेंडुलकर 200* भारत vs साउथ अफ्रीका ग्वालियर 24 फरवरी, 2010
वीरेंदर सहवाग 219 भारत vs वेस्ट इंडीज इंदौर 8 दिसंबर, 2011
रोहित शर्मा 209 भारत vs ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2 नवंबर, 2013
रोहित शर्मा 264 भारत vs श्रीलंका कोलकाता 13 नवंबर, 2014
क्रिस गेल 215 वेस्ट इंडीज vs जिम्बाब्वे कैनबरा 24 फरवरी, 2015
मार्टिन गप्टिल 237* न्यूजीलैंड vs वेस्ट इंडीज वेलिंग्टन 21 फरवरी, 2015
रोहित शर्मा 208* भारत vs श्रीलंका मोहाली 13 दिसंबर, 2017
फखर जमां 210* पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे बुलावायो 20 जुलाई, 2018

No comments:

Post a Comment