Monday, February 24, 2020

वर्ल्ड कप: ब्रंट ने लिया माकंडिंग न करने का फैसला February 24, 2020 at 12:04AM

पर्थ वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला विपक्षी टीम को मैच जीतने के लिए चार गेंद पर सात रन चाहिए। और आपके पास बल्लेबाज को मानकंड आउट करने का मौका हो। ऐसे में आप क्या फैसला करेंगे? अगर आप फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आप शायद रविचंद्रन अश्विन बनना चाहेंगे न कि इंग्लैंड की स्टार कैथरीन ब्रंट। महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में रविवार को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की महिला टीम की सीनियर खिलाड़ी ब्रंट को एक अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा। ब्रंट के पास बल्लेबाज को आउट करने का मानकंड आउट करने का मौका था लेकिन उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर स्युन ल्यूस को आउट करने का मौका था। उनकी इस बात की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। मैच के आखिरी चार गेंद पर साउथ अफ्रीका को सात रन की जरूरत थी। ब्रंट ने रनअप रोक दिया और विपक्षी खिलाड़ी को आउट नहीं किया। आईसीसी ने इस घटना को ट्वीट किया और लिखा, 'जब मैच दांव पर लगी हो, आसानी से स्युन ल्यूस को आउट कर सकती तीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया। इसके बाद मिगनॉन डु प्रीज ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस पर आप क्या सोचते हैं?' ब्रंट की यह बात भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। डु प्रीज ने आखिरी दो गेंद पर क्रमश: एक छक्का और चौका लगाकर दो गेंद बाकी रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि ब्रंट की इस खेल भावना को खूब याद रखा जाएगा। डु प्लीज ने अपने 100वें T20I मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को पर्थ में रविवार को खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका के लिए हालात मुश्किल नजर आ रहे थे जब 124 रनों का पीछा करते हुए उसे आखिरी तीन ओवरों में 33 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में उसे 6 गेंद पर 9 रन चाहिए थे। ब्रंट ने अपनी पहली दो गेंद पर दो रन चाहिए थे। इसके बाद डु प्रीज ने आक्रामक शॉट लगाकर ग्रुप बी के इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। नताली स्कीवर ने 41 गेंद पर 50 रन बनाए जिसकी मदद से उनकी टीम ने पर्थ के मैदान 20 ओवरों में 123 का स्कोर खड़ा किया।

No comments:

Post a Comment