Saturday, February 22, 2020

नींद और थकान को धता बता इशांत का 'पंच' February 22, 2020 at 05:49PM

वेलिंग्टन इशांत शर्मा चोटिल थे। न्यूजीलैंड दौरे पर उनका जाना मुश्किल नजर आ रहा था। पर वह फिट हुए और पहले टेस्ट मैच से 72 घंटे पहले टीम के साथ जुड़े। जेट लगे से वह परेशान थे। नींद उन्हें आ नहीं रही थी। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने माना भी वह ढंग से सो नहीं पाए हैं। लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में 5 विकेट लिए। रविवार को जब वह मैदान पर उतरे तो कीवी टीम मजबूत स्थिति में थी। पर इशांत ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की और भारतीय टीम के लिए उम्मीद जगाए रखी. दिल्ली का यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब 300 विकेट पूरे करने से सिर्फ तीन कदम दूर है। इतना ही भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पारी में सबसे ज्यादा पार पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में जहीर खान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर आ गए हैं। कपिल देव ने 16 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं भारत के लिए पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (35) सबसे आगे हैं। इशांत का प्रदर्शन भारत के बाहर बेहतर नजर आता है। उन्होंने 11 में से 9वीं बार पारी में पांच विकेट भारत से बाहर लिए हैं इसके साथ ही न्यूजीलैंड में तीसरी बार उन्होंने यह कारनामा किया। इशांत ने बेसिन रिजर्व में टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के विकेट लिए। 2014 के दौरे पर इशांत ने ऑकलैंड और वेलिंग्टन टेस्ट में पारी में छह-छह विकेट लिए थे। इशांत का प्रदर्शन हालांकि न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक नहीं पाया। न्यूजीलैंड ने भारत के 165 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 348 का स्कोर बनाया। उसने पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त हासिल की। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले बोलर
गेंदबाज मैच विकेट पारी में बेस्ट मैच में बेस्ट 5w 10w
अनिल कुंबले 132 619 10/74 14/149 35 8
रविचंद्रन अश्विन 71* 365 7/59 13/140 27 7
हरभजन सिंह 103 417 8/84 15/271 25 5
कपिल देव 131 434 9/83 11/146 23 2
बीएस चंद्रशेखर 58 242 8/79 12/104 16 2
बिशन सिंह बेदी 67 266 7/98 10/194 14 1
सुभाष गुप्ते 36 149 9/102 10/123 12 1
इशांत शर्मा 97* 297 7/98 10/194 11 1
जहीर खान 92 311 7/87 10/149 11 1
न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के साथ की। जसप्रीत बुमराह ने बीजे वॉटलिंग (14) को इसी स्कोर पर पवेलियन लौटा कीवी टीम को दिन का पहला झटका दिया। इसके बाद ईशांत ने टिम साउदी (6) को मोहम्मद शमी के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 225 रन कर दिया। यहां लगा कि कीवी टीम अब जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन जेमिसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा नहीं होने दिया। पहले डी ग्रांडहोम और जेमिसन ने आठवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment