Tuesday, February 11, 2020

वॉर्नर ने कहा- अगले कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले लूंगा, तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना मुश्किल February 11, 2020 at 01:01AM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि वे अगले कुछ सालों में टी-20 से संन्यास ले सकते हैं। वे वनडे और टेस्ट करियर को ज्यादा लंबा खिंचने के लिए ऐसा करेंगे। 33 साल के वॉर्नर ने सोमवार को प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऐलन बॉर्डर मेडल जीता है। 2018 में बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद उन्होंने पिछले साल वापसी की। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उन्हें तीसरी बार ऐलन बॉर्डर मेडल मिला।

वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपको टी-20 इंटरनेशनल को देखना चाहिए। दो लगातार वर्ल्ड कप होने वाले हैं। शायद यह ऐसा फॉर्मेट होगा जिसमें मैं अगले कुछ सालों में नहीं खेलूंगा। तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल है। उन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं जो लगातार खेलना चाहते हैं। यह काफी कठिन है।’’

वॉर्नर ने सहवाग और डिविलियर्स से सलाह ली
वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग सहित कई अन्य खिलाड़ियों से तीनों फॉर्मेट में खेलने के बारे में सलाह ली है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग से बात की। वे तीनों फॉर्मेट में लंबे समय तक खेले हैं। घर में तीन बच्चों और पत्नी के होने के बाद लगातार यात्रा करना मुश्किल हो जाता है।’’

वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे में 40+ की औसत से रन बनाए
वॉर्नर का टेस्ट और वनडे में 40 से ज्यादा का औसत है। वहीं, टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट 140+ है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में और अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप होना तय है। वॉर्नर ने पिछले साल टेस्ट में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाते हुए 335 रन की पारी खेली थी। वॉर्नर को 2016 और 2017 में भी ऐलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर को तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।

No comments:

Post a Comment