Saturday, February 8, 2020

अंडर-19: ये खिलाड़ी चले, तो वर्ल्ड कप अपना February 08, 2020 at 05:26PM

पोचेस्ट्रूम (साउथ अफ्रीका)भारत एक बार फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना पड़ोसी बांग्लादेश की टीम से आज (रविवार) होगा। खिलाड़ी तो तैयार हैं ही, साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी अपनी पसंदीदा टीम को 5वीं बार इस टूर्नमेंट की ट्रोफी उठाते देखना चाहते हैं। प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया। वहीं, अकबर अली की अगुआई में बांग्लादेश ने न्यू जीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। अब छोटी सी चूक किसी भी टीम को खिताब जीतने में रोडा बन सकती है। भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर खास नजरें रहेंगी। पढ़ें, यशस्वी जायसवाल18 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जो कमाल सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया, अगर बल्ला चल गया तो फिर भारत को खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 312 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। वह लेग स्पिनर भी हैं और टूर्नमेंट में 2 विकेट भी ले चुके हैं। दिव्यांश सक्सेना18 साल के दिव्यांश भी यशस्वी की तरह लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। उन्होंने टूर्नमेंट में अब तक 4 मैचों में 74 के ऐवरेज से 148 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर की भूमिका में उतरे थे और नाबाद 59 रन की पारी खेलते हुए जीत में भूमिका अदा की। फाइनल में उन पर भी नजरें रहेंगी। पढ़ें, रवि बिश्नोई19 साल के रवि लेग स्पिनर हैं और उन्होंने टूर्नमेंट के 5 मैचों में कुल 13 विकेट झटके। उन्होंने जापान के खिलाफ मैच में 5 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनका टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सुशांत मिश्रा19 साल के सुशांत मिश्रा को एक्स फैक्टर कहा जा रहा है। लेफ्ट आर्म फास्ट बोलर सुशांत ने इस टूर्नमेंट के 4 मैचों में 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में अपनी प्रतिभा की सही मायनों में झलक दिखलाई और शॉर्ट पिच और बाउंसर गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना मुश्किल किया। कार्तिक त्यागीभारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर भी नजरें रहेंगी। फाइनल में इस 19 साल के तेज गेंदबाज पर दारोमदार रहेगा। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उनका इकॉनमी रेट 3.49 का है।

No comments:

Post a Comment