Monday, January 27, 2020

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टरफाइनल थोड़ी देर में, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक नहीं हारी January 27, 2020 at 08:42PM

खेल डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को डरबन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। 2018 वर्ल्ड कप के लीग और फाइनल दोनों मुकाबले में भारतीय टीम ने |ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने तीनों लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते जबकि उसे विंडीज से हार मिली।

मैच में दोनों टीमों के लेग स्पिनर्स के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। भारत के रवि बिश्नाेई और ऑस्ट्रेलिया के तनवीर संगा दोनों ने 3-3 मैच में 10-10 विकेट लिए हैं। बिश्नोई ने दो मैच में 4-4 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 5 विकेट झटके हैं।

भारत के 4 और ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए
बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारत की ओर से 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक लगा सके हैं। यशस्वी जायसवाल ने दो अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा दिव्यांश सक्सेना, प्रियम गर्ग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी अर्धशतक लगा चुके हैं। भारत ने चार जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

दोनों टीमें

भारत अंडर-19: यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, विद्याधर पाटिल, शुभांग हेगड़े, शाश्वत रावत, कुमार कुशग्र।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19: सैम फेनिंग, जैक फ्रेजर-मैकगुर्क, मैकेंजी हार्वे (कप्तान), लचलान हीअर्ने, ओलिवर डेविस, लियम स्कॉट, पैट्रिक रोव (विकेटकीपर), तनवीर सांगा, कॉनर सुली, टॉड मर्फी, ब्रैडली सिम्पसन, लियम मार्शल, कोरे केली, मैथ्यू विलियन्स, कूपर कोनोली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था।

No comments:

Post a Comment