Monday, January 27, 2020

अख्तर बोले, भारतीय टीम बेरहम बनती जा रही है January 27, 2020 at 01:53AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम धीरे-धीरे बेरहम बनती जा रही है और इस बात को उन्होंने एक बार फिर न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में एकतरफा मात देकर साबित किया। भारत ने ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में मेजबान न्यू जीलैंड को 7 विकेट से हराया और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। पूर्व पाकिस्तानी पेसर अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत बेरहम टीम बनती जा रही है, इसका सबूत न्यू जीलैंड को दूसरे टी20 मैच में दी गई हार से मिलता है। अगर आप (न्यू जीलैंड) इतने कम स्कोर पर आउट हो जाओगे तो आप भारत जैसी टीम के साथ कैसे प्रतिस्पर्धा करोगे जिसका बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है।’ पढ़ें, अख्तर ने कहा, ‘मैंने पहले ही बताया था कि और मार्टिन गप्टिल को लंबा चलना होगा (क्रीज पर देर तक टिकना होगा) नहीं तो भारतीय टीम को रोकना मुश्किल हो जाएगा।’ 44 वर्षीय अख्तर ने साथ ही कहा कि क्रिकेट में धीरे-धीरे प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है क्योंकि टीमें लड़ने की क्षमता नहीं दिखा रही हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इस समय भारत का पूरी दुनिया में दबदबा है, लेकिन दूसरी टीमों को क्या हो गया? जब ऑस्ट्रेलिया का विश्व क्रिकेट पर दबदबा था तो कम से कम भारत और पाकिस्तान तो उसे चुनौती देते थे। हम जो न्यू जीलैंड में देख रहे हैं उसमें तो मेजबान ने पूरी तरह से भारत के सामने सरेंडर कर दिया है।’ भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में 29 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुकी है और तीसरे टी20 में जीत दर्ज करते ही विराट कोहली की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। (इनपुट एजेंसी से)

No comments:

Post a Comment