Thursday, January 23, 2020

व्यस्त शेड्यूल पर कोहली ने कहा- वह स्थिति करीब, जब सीधे स्टेडियम में उतरकर ही मैच खेलना होगा January 22, 2020 at 10:32PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गुरुवार को व्यस्त शेड्यूल को लेकर बयान दिया। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रिकेटर्स के सामने अब वह स्थिति आ रही है, कि उन्हें सीधे स्टेडियम पर ही उतरकर मैच खेलना पड़ेगा। उन्होंने यह बात एक सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड से टी-20 सीरीज खेलने के टाइट शेड्यूल के सवाल पर कही।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी वनडे खेला था। इसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी।

‘मुझे यकिन है कि भविष्य में टाइट शेड्यूल पर ध्यान दिया जाएगा’

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस खेल का शेड्यूल काफी टाइट हो गया है। एक लंबी यात्रा करके दूसरी जगह जाना, जो कि भारतीय समय से करीब 7 घंटे पीछे हो। इस तरह का व्यस्त शेड्यूल हमेशा ही मुश्किल होता है। मुझे यकिन है कि भविष्य में इस पर ध्यान दिया जाएगा।’’

‘न्यूजीलैंड के खिलाफटी-20 में कोई परेशानी नहीं होगी’

कोहली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार होना चाहिए। हमने पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 3 वनडे खेले, जिस कारण हमने काफी समय मैदान पर बिताया। इससे पहले हमने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी। तब हमें कुछ ज्यादा समय मिला, इसलिए यहां आने और तैयारी के लिए कोई दिक्कत नहीं हुई।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने कहा- खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल तैयार होना चाहिए। -फाइल

No comments:

Post a Comment