Sunday, January 19, 2020

उधार के जूतों से दौड़ी मुंबई मैराथन, बने चैंपियन January 19, 2020 at 05:44PM

भाविन पंड्या, मुंबई में इथियोपिया के रनर्स का दबदबा इस बार भी देखने को मिला। एलीट पुरुषों की फुल मैराथन (42.195 किमी) रेस में पहले तीन पोजिशन पर इथियोपिया के रनर्स ने ही कब्जा जमाया। इतना ही नहीं इन तीनों रनर्स ने 2 घंटे, 8 मिनट और 35 सेकंड के कोर्स रेकॉर्ड को तोड़ा। टॉप पर रहे जिन्होंने उधार लिए गए जूतों से रेस दौड़ी और अव्वल आए। ऐलीट महिलाओं की फुल मैराथन में पहले और तीसरे स्थान पर इथियोपिया की रनर्स रहीं। हालांकि कोई भी रनर वेलेंटाइन किपकेटेर का रेकॉर्ड (2 घंटे, 24 मिनट और 33 सेकंड) नहीं तोड़ सकीं। शीर्ष पर रहीं इथियोपिया की अमाने बेरिसो ने 2 घंटे, 24 मिनट और 51 सेकंड का समय निकाला और महज 19 सेकंड से नया रेकॉर्ड बनाने से चूक गईं। भारतीय रनर्स की बात करें तो फुल मैराथन में सुधा सिंह ने लगातार तीसरी और कुल चौथी बार भारतीय महिलाओं में अव्वल रहीं। सुधा ने पिछले साल 2 घंटे, 34 मिनट और 55 सेकंड का समय निकालकर कोर्स रेकॉर्ड बनाया था लेकिन इस बार उन्होंने 2 घंटे, 45 मिनट और 30 सेकंड का समय निकालकर भारतीय महिलाओं में शीर्ष स्थान हासिल किया। महिलाओं की हाफ मैराथन में भारत की पारुल चौधरी ने 1 घंटा, 15 मिनट और 37 सेकंड में रेस पूरी कर नया कोर्स रेकॉर्ड अपने नाम किया। पुरुषों की हाफ मैराथन में तीर्थ पुन (1 घंटा, 5 मिनट और 39 सेकंड) शीर्ष पर रहे।

No comments:

Post a Comment