Tuesday, January 14, 2020

देखें- वानखेड़े में कटी पंतग ने डाला खलल, रुका मैच January 14, 2020 at 06:34PM

मुंबईभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया वनडे मैच उस वक्त थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा जब एक कटी पंतग मैदान पर आ पहुंची। पंतग मैदान में लग स्पाडरकैम वायर्स में फंस गई थी। इस वजह से कुछ देर के लिए मैच बाधित रहा। बता दें कि मकर संक्रांति सप्ताह (15 जनवरी यानी आज है) चल रहा है। भारत में इन दिनों बेहद आसानी से पतंग उड़ते देखा जा सकता है। इस मैच के दौरान मुंबई के आसमान पर काफी तादाद में पतंगें उड़ रही थीं। मकर संक्रांति को देखते हुए पतंगबाज पेंच लड़ाने में मस्त थे। जब भारतीय पारी का 49वां ओवर शुरू होने को था तभी एक पतंग कटकर मैदान में आ गिरी। इस पर सबसे पहले बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद शमी की नजर गई। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने इसे उठाकर अंपायर को दे दिया। जब मैच शुरू हुआ तो पहली ही गेंद पर केन रिचर्डसन ने मोहम्मद शमी को एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाते हुए भारतीय पारी को समाप्त कर दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर (नाबाद128) और कप्तान आरोन फिंच (नाबाद 110) के धमाकेदार शतकों की बदौलत मेहमान टीम ने भारत से मिले 256 रनों के लक्ष्य को बगैर विकेट गिरे आसानी से पा लिया। आईसीसी ने पूछा सवाल...इस दौरान की तस्वीर आईसीसी ने ट्वीट करते हुए पूछा- पतंग ने मैच को रोक दिया है... ऐसा इससे पहले आपने देखा है क्या... हालांकि, इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल का यह सवाल पूछना भारतीय क्रिकेट फैंस को नागवार गुजरा। फैन्स ने कॉमेंट करके कई ऐसे लम्हों की याद दिला दी, जब किसी न किसी वजह से लाइव मैच में बाधा पहुंची थी। फैन्स ने खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी जगहों पर लाइव मैच के दौरान दर्शकों के बगैर पकड़े मैदान में दौड़ने की विडियो शेयर की। कुछ ने इसे सामान्य घटना बताई और लिखा- यह तो पतंग है... कटने के बाद कहीं भी पहुंच सकती है।

No comments:

Post a Comment