Tuesday, January 14, 2020

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने को राजी हुआ बांग्लादेश, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत होंगे दो मैच January 14, 2020 at 09:06PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बांग्लादेश की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भी तैयार हो गई है। इस बात का फैसला दोनों देशों के बोर्ड अध्यक्षों के बीच दुबई में हुई बैठक में हुआ। संशोधित कार्यक्रम के बाद बांग्लादेश की टीम वहां तीन टी20, एक वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 23 जनवरी को लाहौर में होने वाले पहले टी20 के साथ होगी। सीरीज के बाकी दो मैच 25 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 7 फरवरी से दोनों देशों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के बाद पाकिस्तान में पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) का आयोजन होगा। इस दौरान बांग्लादेश की टीम स्वदेश में रहेगी। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच 3 अप्रैल को कराची में सीरीज का एकमात्र वनडे मैच खेला जाएगा और फिर 5 से 9 अप्रैल के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कराची में होगा। ये दोनों मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाएंगे।

एहसान मनी ने आईसीसी अध्यक्ष को शुक्रिया कहा

इससे पहले रविवार को बांग्लादेश सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान में सिर्फ टी20 सीरीज खेलने की सलाह दी थी। लेकिन दुबई में पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और बीसीबी के अध्यक्ष नजमूल हसन के बीच हुई मुलाकात के बाद टेस्ट सीरीज को लेकर भी सहमति बन गई। इस मुलाकात का इंतजाम आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने करवाया था। इस बारे में जानकारी देते हुए पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम दोनों ने सौहार्दपूर्वक मिलकर ऐसा फैसला किया जो ना सिर्फ इस महान खेल के लिए बल्कि क्रिकेट खेलने वाले दोनों देशों के हित में भी है। इसके साथ ही शानदार नेतृ्त्व प्रदान करने के लिए मैं आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर का धन्यवाद भी करना चाहूंगा'

बांग्लादेश टीम का पाकिस्तान दौरा

पहला टी20 24 जनवरी लाहौर
दूसरा टी20 25 जनवरी लाहौर
तीसरा टी20 27 जनवरी लाहौर
पहला टेस्ट 7 से 11 फरवरी रावलपिंडी
एकमात्र वनडे 3 अप्रैल कराची
दूसरा टेस्ट 5 से 9 अप्रैल कराची

-



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment