Monday, January 13, 2020

गंभीर ने विराट को स्मिथ से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया, बोले- दोनों के बीच कोई तुलना नहीं January 12, 2020 at 10:40PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सेबेहतर बल्लेबाज बताया है। गंभीर का कहना है, 'सफेद गेंद क्रिकेट के मामले में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर हैं और दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। मैं सफेद गेंद क्रिकेट में कोहली की तुलना स्मिथ से बिल्कुल नहीं करूंगा।' गंभीर ने ये बातें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले एक प्रमुख खेल चैनल से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान बुमराह और शमी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं, हालांकि उन्होंने मध्यक्रम में भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता भी जाहिर की।

स्मिथ को लेकर गंभीर ने कहा, 'मैं ये देखना चाहता हूं कि सीरीज में स्मिथ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। क्या वे स्मिथ को नंबर 4 पर भेजेंगे या उनसे नंबर 3 बल्लेबाजी कराएंगे और लबुशाने को नंबर 4 पर भेजेंगे।'

शमी और बुमराह की तारीफ की

भारतीय गेंदबाजों बुमराह और शमी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि ये दोनों लड़के सफेद गेंद क्रिकेट में सपाट विकेटों पर डेविड वॉर्नर या एरोन फिंच जैसे शीर्ष बल्लेबाजों के खिलाफ किस तरह गेंदबाजी करते हैं।' आगे उन्होंने कहा, 'लेकिन अच्छी बात ये है कि उनके पास गति है। जिसके जरिए वे वास्तव में तेज गति और हवा में तेजी के साथ विकेट हासिल कर सकते हैं।'

विश्व कप सेमीफाइनल में शमी को बाहर रखना गलती थी

पूर्व ओपनर ने कहा, 'दोनों (शमी और बुमराह) को एक के बाद एक शानदार गेंदबाजी करते हुए देखना बेहद शानदार रहेगा। हालांकि ये थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि शमी वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में नहीं खेले थे। शायद ये पूरे विश्व कप के दौरान लिया गया सबसे खराब फैसला था।' आगे उन्होंने कहा, 'वे दोनों काफी अच्छे फॉर्म में हैं और नई गेंद के साथ वे जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, उसका सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को काफी मेहनत करना होगी।'

मध्यक्रम बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई

गंभीर ने इस सीरीज के दौरान भारतीय मध्यक्रम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा, 'मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नंबर 5, 6 और 7 पर उतरने वाले बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देंगे। हो सकता है आपने श्रीलंका या बांग्लादेश के सामने रन बनाए हों, लेकिन इतनी मजबूत विपक्षी टीम के सामने ये काम इतना आसान नहीं होगा। इसलिए सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि प्लेइंग इलेवन के शीर्ष चार बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज बताया है।

No comments:

Post a Comment