Monday, January 13, 2020

एटीपी रैंकिंग: बोपन्ना को पांच स्थान का फायदा January 13, 2020 at 06:35PM

नई दिल्लीभारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमवार को जारी एटीपी की नवीनतम युगल रैंकिग में पांच स्थान का सुधार करते हुए 37वें स्थान पर पहुंच गए है। अनुभवी खिलाड़ी ने सत्र की शानदार शुरुआत करते हुए वेस्ले कूलहोफ के साथ मिलकर पिछले सप्ताह एटीपी कतर ओपन का खिताब जीता था। इसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। बोपन्ना के नाम अब 2110 रेटिंग अंक है। शीर्ष 100 में शामिल अन्य भारतीय को हालांकि नुकसान उठाना पड़ा है। दिविज शरण एक स्थान नीचे खिसककर 53वें जबकि पूरव राजा पांच स्थान के नुकसान के साथ 91वें पायदान पर आ गए। दिग्गज लिएंडर पेस 9 स्थान नीचे फिसल कर 119वें स्थान पर हैं। पढ़ें, एकल वर्ग में प्रजनेश गुणेश्वरन 122वीं रैंकिग के साथ शीर्ष भारतीय बने हुए हैं। शीर्ष 200 में शामिल सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन को दो-दो स्थान का नुकसान हुआ। नागल 130वें और रामनाथन 185वें स्थान पर हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में स्पेन के राफेल नडाल शीर्ष पर बने हुए है लेकिन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उनसे अंतर को कम कर लिया है। जोकोविच ने लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी नडाल को रविवार को एटीपी कप फाइनल 6-2, 7-6 से हराया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब 510 अंक का फासला है। रैंकिंग में स्विट्जलरैंड के दिग्गज रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

No comments:

Post a Comment