Wednesday, January 1, 2020

विराट ने बताया तब भी हीरो थे केन विलियमसन January 01, 2020 at 01:10AM

नई दिल्लीअंडर 19 विश्व कप 2008 में भले ही भारतीय टीम और युवा का बोलबाला रहा हो, लेकिन भारतीय कप्तान ने न्यू जीलैंड के को उस टूर्नमेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया। कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने विलियमसन की न्यू जीलैंड टीम को सेमीफाइनल में हराया था। उस टीम में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी थे। कोहली ने आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे याद है जब केन के खिलाफ खेला था। वह टीम में सबसे अलग था और उसका बल्लेबाजी कौशल भी सबसे जुदा था। उस समय केन के अलावा स्टीव स्मिथ भी अपनी टीम के लिए खेल रहे थे।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी अंडर 19 विश्व कप मेरे करियर का अहम पड़ाव था।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमें आगे बढ़ने के लिए अच्छी नींव मिली। मेरे दिल और दिमाग में इसकी खास जगह है।’ कोहली जहां 2008 विश्व कप के सितारे थे, वहीं 2010 में बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट जैसे सितारे उभरे। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ एक मैच में 88 गेंद में छह छक्कों के साथ 100 रन बनाये थे।

No comments:

Post a Comment