Wednesday, December 23, 2020

टेस्ट, वनडे और T20: आप भी मान जाएंगे 36 रन की अहमियत December 22, 2020 at 11:27PM

भारतीय टेस्ट टीम एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 36 रन ही बना सकी। किसी भी फॉर्मेट में 36 रन की अहमियत क्या है, यह भारतीय बल्लेबाजों के 'ऐतिहासिक प्रदर्शन' से पता चलता है। नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पारियों पर, जब 36 रन बनाने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में कमाल ही हो गया।

किसी भी क्रिकेट फॉर्मेट में 36 रन बनाना कोई खास बात नहीं है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए 36 रन की अहमियत उस वक्त पता चली जब पूरी की पूरी टीम टेस्ट में 36 रन पर पविलियन लौट गई। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत 36 रन ही बना सका। जानते हैं कि किस तरह अलग-अलग फॉर्मेट में 36 रन का आंकड़ा छुआ गया।


तीन फॉर्मेट और भारतीय बल्लेबाजों के लिए 36 रन.. आप भी कहेंगे 'कमाल ही हो गया'

भारतीय टेस्ट टीम एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 36 रन ही बना सकी। किसी भी फॉर्मेट में 36 रन की अहमियत क्या है, यह भारतीय बल्लेबाजों के 'ऐतिहासिक प्रदर्शन' से पता चलता है। नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ पारियों पर, जब 36 रन बनाने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में कमाल ही हो गया।



टेस्ट मैच की पूरी पारी में 36 रन
टेस्ट मैच की पूरी पारी में 36 रन

भारतीय टीम की एडिलेड टेस्ट में दूसरी पारी मात्र 36 रन पर समाप्त हो गई। मेजबान टीम के जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक विकेट पर 9 रन से आगे खेलना शुरू किया और 10 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा पार नहीं कर पाया। ओपनर अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन तो खाता भी नहीं खोल पाए।



60 ओवर तक खेले ​गावसकर, बनाए केवल 36 रन
60 ओवर तक खेले ​गावसकर, बनाए केवल 36 रन

साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में सुनील गावसकर ने कमाल ही कर दिया और वह 60 ओवर तक क्रीज पर जमे रहे। इंग्लैंड ने इस मैच में 4 विकेट पर 334 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया को 335 रन का टारगेट मिला। गावसकर ओपनिंग करने उतरे और 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। गावसकर ने इस दौरान 174 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 ही चौका लगाया। टीम ने 60 ओवर की बल्लेबाजी में 3 विकेट पर 132 रन ही बनाए थे।



​युवराज के 6 गेंद में 36 रन
​युवराज के 6 गेंद में 36 रन

धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में तो 6 गेंदों पर ही 36 रन बना डाले थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में युवराज 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 58 रन बनाकर लौटे। पारी के 19वें ओवर में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को धो डाला और ताबड़तोड़ ओवर में 6 छक्के जड़े। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के जड़े। भारत ने इस मैच में 4 विकेट पर 218 रन बनाए और इंग्लिश टीम 6 विकेट पर 200 रन बना पाई। टीम इंडिया ने यह मुकाबला 18 रन से जीता।



No comments:

Post a Comment