Wednesday, December 23, 2020

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेंगे जडेजा? BCCI ने शेयर किया प्रैक्टिस वीडियो December 22, 2020 at 09:50PM

नई दिल्लीभारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी प्लेइंग-XI में कुछ बदलाव कर सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने बुधवार को एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें ऑलराउंडर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि जडेजा को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली और पेसर मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट जहां पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं तो वहीं शमी की कलाई में फ्रैक्चर है। विराट की जगह अजिंक्य रहाणे अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। पढ़ें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिछले हफ्ते खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत की दूसरी पारी मात्र 36 रन पर समेट दी थी। माना जा रहा है कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा को उतार सकती है। इससे उसे मजबूती मिलेगी क्योंकि जडेजा गेंदबाजी तो कर ही सकते हैं, साथ ही बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। अपने करियर में अभी तक 49 टेस्ट, 168 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके जडेजा पर टीम मैनेजमेंट भरोसा जता सकता है। जडेजा अब तक अपने टेस्ट करियर में एक शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 213 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में अब तक 35.26 के औसत से कुल 1869 रन बनाए हैं। सीरीज के पहले टी20 में उनके सिर में चोट लगी थी लेकिन बीसीसीआई के इस नए वीडियो में वह प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इससे लग रहा है कि वह पूरी तरह उबर चुके हैं लेकिन अभी यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि वह बॉक्सिंग टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। अगर जडेजा फिट होते हैं, तो आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज हनुमा विहारी को प्लेइंग-XI से बाहर होना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment