Wednesday, December 23, 2020

23 दिसंबर: धोनी का इंटरनैशनल डेब्यू, '0' पर हुए थे रन OUT December 22, 2020 at 10:28PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान और उनके फैंस के लिए 23 दिसंबर का दिन खास है। धोनी ने आज ही के दिन 16 साल पहले 2004 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल मैच खेला था। हालांकि वह कुछ खास नहीं कर पाए और खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए। इसके बाद अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा जिससे वह सुर्खियों में छा गए। धोनी ने विशाखापट्टनम में 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेली थी। धोनी के नाम आज कई रेकॉर्ड हैं। वह दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रोफी जीती हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 जीता, फिर वनडे वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी (2013) भी जीती। 39 वर्षीय धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को सभी को हैरान करते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप-2019 का सेमीफाइनल खेला था। रांची के रहने वाले धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट में कुल 4876 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 10773 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 1617 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment