Sunday, December 20, 2020

डिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए कौन जिम्मेदार है? जानें जवाब December 19, 2020 at 11:14PM

एडिलेडभारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में 8 विकेट से हार मिली। से अधिक इस वजह से आलोचकों के निशाने पर है, क्योंकि उसकी दूसरी पारी महज 36 रनों पर सिमट गई थी। यही नहीं, भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका था। इसके बाद तमाम फैंस सोशल मीडिया पर कप्तान और कोच रवि शास्त्री सहित भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। इस बारे में नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने एक पोल कराया था और यह समझने की कोशिश की थी क्रिकेट फैंस की नजर में टीम इंडिया की करारी हार के लिए कौन जिम्मेदार है? इसका रिजल्ट आ गया है। जो क्रिकेट प्रशंसकों इस सर्वे में शामिल हुए उनमें से 59% का मानना था कि हार के लिए पूरी टीम जिम्मेदार है। हालांकि, 21% ने विराट कोहली का जिम्मेदार ठहराया, जबकि 20% ने कोच रवि शास्त्री हार का विलेन बताया है। मैच की बात करें तो बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय टीम ने जो विजयी उम्मीद जगाई थी उसे बल्लेबाजों ने तहस-नहस कर दिया। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। गुलाबी गेंद से खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट मैच भारत के लिए भूलने वाला रहा। पहली पारी में कप्तान विराट कोहली के 74 रनों की बदौलत किसी तरह मेहमान टीम ने 244 रन बनाए। फिर रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर ही समेट दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी।

No comments:

Post a Comment