Monday, October 26, 2020

हर साल हरी जर्सी में खेलती है कोहली की टीम, मंशा अच्छी पर नतीजे नहीं October 25, 2020 at 10:55PM

नई दिल्ली रविवार को चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली की टीम अपनी परंपरागत लाल जर्सी के बजाय ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी। हर साल बैंगलोर की टीम अपने 'गो ग्रीन' अभियान के चलते एक मुकाबला हरी जर्सी में खेलती है। साल 2011 से हर साल टीम कार्बन न्यूट्रेलिटी के प्रति अपना समर्पण दिखाती है और साथ पौधे लगाने के लिए डोनेट भी करती है। अच्छा प्रयोग, पर नतीजे नहीं खास हरी जर्सी का कदम और उसके पीछे की मंशा बहुत अच्छी है लेकिन नतीजों की बात की जाए तो यह बैंगलोर के पक्ष में नहीं रहा है। बैंगलोर ने 2011 से अब तक कुल 10 मैच हरी जर्सी में खेले हैं जिसमें से उसे सिर्फ दो में जीत मिली है। एक बार उसने कोच्चि टस्कर्स को हराया था और दूसरी बार गुजरात लायंस को। संयोग की बात है कि ये दोनों टीमें अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।
साल बनाम व नतीजा
2011 कोच्चि टस्कर्स से जीते
2012 मुंबई इंडियंस से हारे
2013 किंग्स इलेवन पंजाब से हारे
2014 चेन्नै सुपर किंग्स से हारे
2015 दिल्ली कैपिटल्स से कोई परिणाम नहीं
2016 गुजरात लायंस से जीते
2017 कोलकाता नाइट राइडर्स से हारे
2018 राजस्थान रॉयल्स से हारे
2019 दिल्ली कैपिटल्स से हारे
2020 चेन्नै सुपर किंग्स से हारे
साल 2016 में कोहली और डि विलियर्स दोनों के शतक की मदद से उसने गुजरात लायंस को 144 रन के बड़े अंतर से हराया था। वहीं 2011 में उसने कोच्चि टस्कर्स को हराया था। 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। रविवार को उसे चेन्नै सुपर किंग्स ने 8 विकेट से हराया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 145 का स्कोर बनाया। चेन्नै ने रुतुराज गायकवाड़ की हाफ सेंचुरी की मदद से 19वे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

No comments:

Post a Comment