Monday, October 26, 2020

IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स से चौथा स्थान कब्जाना चाहेंगे किंग्स इलेवन October 25, 2020 at 09:57PM

शारजाह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में आज टेबल में चौथे और पांचवें स्थान की टीमों का मुकाबला है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की चुनौती होगी। प्लेऑफ के लिए चौथे स्थान की सीट के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी है। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) कुछ दिन पहले तक टेबल में सबसे निचले पायदान पर थी लेकिन लगातार चार जीत के बाद टीम अब पांचवें स्थान पर है। टीम अच्छा खेल रही है और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जैसे पूर्व क्रिकेटर तो किंग्स इलेवन (KXIP) को फाइनल का दावेदार बता चुके हैं। टीम अगर आज कोलकाता (KKR( को हरा देती है तो प्लेऑफ की दौड़ रोचक हो जाएगी। किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab) ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। टीम वह मैच लगभग हार चुकी थी लेकिन डेथ ओवर्स में उसके गेंदबाजों के प्रदर्शन ने उसे जीत दिलाई आखिरी 14 गेंद पर टीम को छह विकेट मिले और उसने सिर्फ चार रन दिए। टीम की जीत में बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अहम भूमिका निभाई। दबाव में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट लिए। उन्होंने क्रिस जॉर्डन का अच्छा साथ दिया। इसके अलावा रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और मुर्गन अश्विन (Murgan Ashwin) की फिरकी ने भी सनराइजर्स (SRH) के लिए काफी चुनौतियां पेश कीं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत हासिल की। सुनील नरेन (Sunil Narine) और नीतीश राणा (Nitish Rana) ने बल्ले से आक्रामक प्रहार कर दिल्ली के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने पारी में पांच विकेट लेकर दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। पिछली भिड़ंत में प्रदर्शनकिंग्स इलेवन की टीम पिछला मुकाबला जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थी। उसे 17 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में नौ विकेट थे। इसके बाद मैच उसके हाथ से निकल गया। नतीजा यह हुआ कि आखिरी ओवर में उसे 14 रन चाहिए थे। सुनील नरेन के इस ओवर में 11 रन ही बने। आखिरी गेंद पर उसे सात रन की जरूरत थी ग्लेन मैक्सवेल का शॉट बाउंड्री के बेहद करीब गिरा और उसे दो रन से हार मिली। संभावित एकादश शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस जॉर्डन, मुर्गन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

No comments:

Post a Comment