Monday, October 26, 2020

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं, MI ने पोस्ट किया 'चोटिल' रोहित का प्रैक्टिस वीडियो October 26, 2020 at 06:34PM

नई दिल्ली सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तीनों प्रारूपों की भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। रोहित को चोट की वजह से बाहर रखे जाने की बात कही गई। हालांकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें रोहित बड़े-बड़े शॉट खेल रहे हैं। सोमवार को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में रोहित का नाम नहीं था तब लोगों को हैरानी हुई। रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को सीमित ओवरों में उपकप्तान बनाया गया है। शर्मा को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। यह मैच दूसरे सुपर ओवर में गया था। शर्मा ने पहले सुपर ओवर में बल्लेबाजी की थी लेकिन मोहम्मद शमी के खिलाफ ओवर में वह और क्विंटन डि कॉक 6 रन नहीं बना पाए थे। पांचवीं गेंद पर एक तेज रन लेने के प्रयास हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। वह दूसरे सुपर ओवर में मैदान पर नहीं उतरे और कायरन पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और तब से वही मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। फैंस रोहित को शामिल नहीं करने पर बीसीसीआई से काफी नाराज हैं। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि रोहित और इशांत की चोट पर नजर रखी जा रही है। इशांत, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं, चोट के कारण आईपीएल बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे। इशांत उसके बाद से ही बैंगलोर में नैशनल क्रिकेट अकादमी का हिस्सा हैं। सिलेक्टर्स ने भारतीय टीम के साथ दौरे पर चार अतिरिक्त तेज गेंदबाजों- कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन- को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा है। T20I टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती वनडे टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज

No comments:

Post a Comment