Sunday, August 23, 2020

आंद्रे रसल की धुआंदार फिफ्टी बेकार, गयाना वॉरियर्स से हारे जमैका तलावाज August 23, 2020 at 07:13PM

नई दिल्लीकैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गयाना अमेजन वॉरियर्स और जमैका तलावाज के बीच खेला गया 8वां मैच लो स्कोरिंग रहने के बावजूद रोमांच से भरपूर रहा। 119 रन की मामूली सी चुनौती लेकर उतरी जमैका की टीम इसे हासिल नहीं कर पाई उसने 14 रन से यह मैच गंवा दिया। () ने जमैका के लिए 39 बॉल में 52 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन अपनी 5 छक्के और 4 चौकों की इस पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। गयाना के ऑलराउंडर खिलाड़ी नवीन उल हक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नवीन ने अपने बल्ले से 14 रन का योगदान दिया और नवीन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में 16 गेंदें डॉट फेंकी। इसस पहले टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली गयाना अमेजन ने 19.1 ओवर में 118 रन ही बनाए। ब्रेंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 56 रन जोड़कर गयाना को शानदार शुरुआत दी थी। लेकिन बाद में उनकी पारी लड़खड़ाती चली गई। हालांकि नवीन उल हक ने 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 118 के स्कोर तक पहुंचाया। जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान और कार्लोस ब्रैथवेट ने 3-3 विकेट चटकाए। लेकिन जमैका तलावाज इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 104 रन ही बना पाई। उसकी शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन तक उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए। टीम ने 59 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से आंद्रे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी की और नाबाद 52 रन ठोक दिए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गयाना के लिए कप्तान क्रिस ग्रीन ने 2 और बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment