Sunday, August 23, 2020

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन एंडी मरे 9 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे, पहला मैच जीता August 23, 2020 at 03:54PM

ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे 9 महीने बाद कोर्ट पर उतरे और अपना पहला मैच जीत लिया। तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे की दो हिप सर्जरी हुई थीं, इसलिए वे खेल से दूर थे। मरे ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया। यह पांच महीने में पहला एटीपी टूर्नामेंट है।

दो बार के पूर्व चैंपियन मरे ने कहा कि फिजिकली मैंने अच्छा खेल दिखाया। मैंने जितनी उम्मीद की थी, उससे बेहतर रहा। दो बार के ग्रैंड स्लैम रनरअप केविन एंडरसन, कनाडा के मिलोस राओनिक, फेलिक्स ऑगर, डेनिस शापोवालोव और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज, रेली ओपेलका भी दूसरे राउंड में पहुंच गए।

अजारेंका की साल की पहली जीत, वीनस हारीं

दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने डोना वेकिच को 6-2, 6-3 से हराया। यह उनकी साल की पहली जीत है। मारिया सक्कारी ने कोको गॉफ को 6-1, 6-3 और 40 साल की वीनस विलियम्स को यास्त्रेम्स्का ने 5-7, 6-2, 7-5 से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एंडी मरे (दाएं) ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो को 7-6, 3-6, 6-1 से हराया। मरे ने हिप सर्जरी के बाद कोर्ट पर वापसी की है।

No comments:

Post a Comment