Sunday, August 23, 2020

इंग्लैंड को क्राउली के रूप में नंबर 3 पर मिला बेहतरीन खिलाड़ी: गांगुली August 23, 2020 at 12:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान () ने इंग्लैंड के बल्लेबाज (Zak Crawley) की प्रशंसा के पुल बांधते हुए इस युवा को 'बेहतरीन खिलाड़ी' करार दिया। क्राउली ने साउथैम्पटन में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 267 रन की शानदार पारी खेली। इस युवा बल्लेबाज ने अपने 8वें टेस्ट मैच में शनिवार को साथी शतकवीर जोस बटलर (152 रन) के साथ रेकॉर्ड साझेदारी के दौरान दोहरा शतक जमाया। इससे इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंच गई है। 22 साल के क्राउली की 392 गेंद की इस पारी ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सर्वकालिक शीर्ष स्कोर में 10वें स्थान पर पहुंचा दिया। गांगुली ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड को तीसरे नंबर पर क्राउली के रूप में बहुत अच्छा खिलाड़ी मिल गया है।' उन्होंने कहा, 'वह बेहतरीन खिलाड़ी दिखते हैं। उन्हें नियमित रूप से सभी प्रारूपों में खेलते हुए देखने की उम्मीद करूंगा।' बेन स्टोक्स पारिवारिक कारणों से अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं, जिससे उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट में खेलने का मौका मिला। क्राउली ने भी इस मौके का फायदा उठाकर दोहरे शतक से इंग्लैंड की टीम में तीसरे नंबर के नियमित बल्लेबाज के लिये दावा पेश कर दिया है। उनकी बटलर के साथ 5वें विकेट के लिए 359 रन की भागीदारी टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से रेकॉर्ड है और यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर है।

No comments:

Post a Comment