Tuesday, July 14, 2020

रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा 2-1 से हराया, 34वीं बार ला लिगा चैम्पियन बनने से एक जीत दूर July 14, 2020 at 04:25PM

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने ग्रेनाडा को हराकर खिताब की दावेदारी मजबूत कर ली है। रियाल ने ग्रेनाडा पर 2-1 से जीत दर्ज की है। टीम के लिए फरलेंड मेंडी ने 10वें और करीम बेंजेमा ने 16वें मिनट में गोल किए। ग्रेनाडा के लिए अकेला गोल डार्विन मशी ने 50वें मिनट में किया।

पॉइंट टेबल में रियाल 36 मैच से 83 अंक के साथ टॉप पर है। टीम 34वीं बार लीग चैम्पियन बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। वहीं, बार्सिलोना के इतने ही मैच से 79 पॉइंट हैं। दोनों टीमों के अब 2-2 मैच बाकी हैं।

ईपीएल में मैन. यूनाइटेड और साउथैम्प्टन के बीच का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड और साउथम्प्टन का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। आखिरी क्षणों में साउथैम्प्टन के माइकल ओबाफेमी (90+6) के बूट से आए गोल के कारण उसकी जीत ड्रॉ में तब्दील हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के 16वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल करने के बाद जश्न मनाते रियाल मैड्रिड के करीम बेंजेमा (हाथ में सफेद पट्टी बंधी है)।

No comments:

Post a Comment